Cute and Romantic Love Story Hindi 2022 – उसकी हंसी आज भी याद आती हैं
एक बार मैं अपने माता पिता के साथ एक शादी में गया हुआ था।
चारों तरफ खुशी का माहौल छाया हुआ था। सभी लोग शादी के इस माहौल को खुशी के साथ एंजॉय कर रहे थे।
Read Now
मैं दूल्हे के पास में ही बैठा हुआ था। मुझसे थोड़ी ही दूर कई सारी लड़कियां बैठी हुई थी जो हमसे मजाक कर रही थी।
मैं अपनी तिरछी निगाहों से एक लड़की को देख रहा था जिसका नाम अंजलि था। वह लड़की रोशनी चकाचौंध में बहुत सुंदर दिख रही थी।
Continue to read
सुबह मेरी नजरें रात वाली उस लड़की को ढूंढ रही थी लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दे रही थी।
अचानक मेरी नजर दुल्हन की मां के पास खड़ी एक लड़की पर पड़ती है तो देखता हूं कि अंजलि खड़ी हुई मुझे देख रही थी।
उस समय मेरी अंजलि से बातचीत नहीं हो पाई थी इसलिए मैं उसे अपना नंबर देकर वहां से निकल गया।
Learn more
मैं मोबाइल उठा कर देखता हूं तो किसी अनजान नंबर से कॉल आ रहा था।
तभी उस लड़की ने बोला - मैं अंजली बोल रही हूं, पहचान गए हो। मैंने कहा - हां, पहचान गया हूं।
अगले दिन मैं अभिषेक के घर चला गया और उसे सारी बातें बता दी। तब अभिषेक ने कहा मैं तुम्हारी भाभी से पूछ कर सब कुछ बता दूंगा।
उसके बाद मैं, अभिषेक और उसकी पत्नी तीनों वहां से रवाना हो गए। मेरे आने की खबर मैंने अंजलि को पहले ही बता दी थी।
मैं उसे अकेली देखकर हाथ पकड़ कर अपने पास बैठा लेता हूं और बातचीत करने लगता हूं।
Click Here