Most Romantic Collage Love Story In Hindi | रोमांटिक कॉलेज लव स्टोरी 2022

Most Romantic Collage Love Story In Hindi | रोमांटिक कॉलेज लव स्टोरी – इस कहानी की शुरुआत बरसात के मौसम में होती है। जब मैं कॉलेज जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था। तभी मेरी मुलाकात एक खूबसूरत लड़की से होती है। पहली मुलाकात के समय वह लड़की काफी गुस्से में मुझसे बात कर रही थी लेकिन मैंने बड़े प्यार से उससे बातें करके मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। इस लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए आपको पूरा पढ़ना जरूरी है तो चलिए पढ़ना शुरू करते हैं।

Most Romantic Collage Love Story In Hindi | रोमांटिक कॉलेज लव स्टोरी –

कॉलेज में पढ़ाई करते समय लड़कियों के साथ दोस्ती और प्यार होना एक आम बात होती है। इसी प्रकार मेरे जीवन में भी कॉलेज के दिनों में एक लड़की का आगमन हुआ था। आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि कॉलेज में पढ़ाई करने वाले लड़के लड़कियों की तरफ ज्यादा आकर्षित रहते हैं।

पढ़ाई करने के साथ-साथ लड़कियों से मोहब्बत भरी बातें करना बिल्कुल भी नहीं भूल पाते हैं। कई लड़के ऐसे होते हैं जिन्हें पहली नजर में ही कॉलेज की लड़कियों से प्यार हो जाता है और उन्हें पाने के लिए अपनी पढ़ाई तक बर्बाद कर देते हैं। उस समय बरसात का मौसम चल रहा था इसलिए मुझे कॉलेज जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। लेकिन पिताजी के कारण मुझे मजबूरी में कॉलेज जाना पड़ता था, इसके अलावा मेरे पास कोई भी रास्ता नहीं था। Romantic Collage Love Story

उस दिन बरसात हो रही थी इसलिए मुझे अपने क्लास तक पहुंचने में देर हो गई थी। जब मैं क्लास में पहुंचा तो ‘निधि मैडम’ भौतिक विज्ञान पढ़ा रही थी। क्लास में देरी से पहुंचने की वजह से मुझे मैडम ने अंदर जाने से मना कर दिया था इसलिए मैं बाहर कैंटीन में बैठा हुआ था।

उस दिन मैंने बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं की थी। लगभग 1 घंटे तक कैंटीन में बैठने के बाद मैं कॉलेज से बाहर आ गया। बाहर बारिश हो रही थी और मेरे पास छाता भी नहीं था। मैं अपने घर जाने के लिए बस स्टैंड की ओर तेजी से जा रहा था। तभी मेरा दोस्त राहुल बाइक लेकर वहां से निकल रहा था तो मैंने उसे से बस स्टैंड तक लिफ्ट मांगी थी। राहुल ने मुझे देखकर बाइक को रोक दिया था। Romantic Collage Love Story

मैंने राहुल को पीछे बिठाया और मैं खुद बाइक चलाने लग गया। बारिश भी कम हो गई थी इसलिए मैं बाइक को थोड़ा स्पीड से चला रहा था। मैं बस स्टैंड पर पहुंचने वाला ही था कि मुझे रास्ते में एक लड़की दिखाई थी जो काला सलवार और सफेद रंग का सूट पहने हुए थे। मैं बाइक को स्पीड में चला रहा था इसलिए बरसात के पानी के छींटे उसके कपड़ों पर जा गिरे। वह लड़की हमारी ओर देखकर चिल्ला रही थी लेकिन हम दोनों बातचीत करते हुए चुपचाप आगे निकल गए।

कुछ देर बाद मैं बस स्टैंड पर पहुंच जाता हूं और राहुल अपनी बाइक लेकर वहां से निकल जाता है। थोड़ी देर बाद वह लड़की भी बस स्टैंड पर पहुंच जाती है। मैं उस लड़की को देखने के बाद तुरंत पहचान गया था। वह लड़की देखने में बहुत गुस्से में लग रही थी। मैं अपने चेहरे को रुमाल से ढक कर खड़ा हुआ था तभी वह मेरे पास आकर खड़ी हो जाती है। Romantic Collage Love Story

जब मैंने उस लड़की को करीब से देखा तो वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। बरसात में भीगने की वजह से उसके बाल गीले हो चुके थे जो बहुत अच्छे लग रहे थे। मैं उस लड़की को देख ही रहा था तब वह मुझे देखकर कहती है – क्या देख रहे हो कभी लड़की नहीं देखी क्या? उस लड़की को इस तरह से बात करते हुए देख कर मैं समझ गया था कि बाइक की वजह से पानी के छींटे लगने की कारण वह बहुत गुस्से में है।

मैंने उस लड़की से पूछा – क्या हुआ छाता होने के बावजूद भी आप इतने भीग गए हो। तभी उस लड़की ने जवाब दिया – मैं सड़क के किनारे बस स्टैंड की ओर आ रही थी तभी किसी पागल ने बाइक तेजी से निकाली थी इसलिए पानी के छींटे की वजह से पूरी भीग गई हूं। मैंने उस लड़के को आवाज भी दी थी लेकिन वह बिना मेरी ओर देखे निकल गया। Romantic Collage Love Story

अगर वह लड़का उस समय रुक जाता तो मैं उसके गाल पर एक जोरदार चांटा मारती। उस लड़की की इन सब बातों को सुनकर मैं अपने गाल पर हाथ रख लेता हूं। मुझे डर लग रहा था कि अगर इस लड़की ने मुझे पहचान लिया तो सच में वह मुझे जोरदार चांटा मार देगी। तभी मैंने उस लड़की से कहा – लड़के ऐसे ही होते हैं। जहां लड़की देखी वहां अपना प्यार दिखाना शुरू कर देते हैं। लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो लड़कियों को परेशान करते हैं। Romantic Collage Love Story

उसके बाद मैंने उस लड़की से कहा – आप कहां से आ रही हो और आपका नाम क्या है? तभी उसने जवाब दिया – मेरा नाम ‘सुलोचना’ है और मैं कॉलेज से आ रही हूं। उसके बाद उस लड़की ने मुझसे मेरा नाम पूछा तो मैंने भी अपना नाम ‘नीरज’ बता दिया।

उसके बाद मैंने उस लड़की से कहा – मान लीजिए अगर वह बाइक वाला लड़का आपसे माफी मांगे तो क्या आप उसे माफ कर दोगी। लड़की ने कहा – पहले तो उसके गाल पर एक जोरदार चांटा मारूंगी और उसके बाद उसे माफ करूंगी। मैंने कहा – अगर वह लड़का कहे कि उसे पता नहीं था कि तुम्हारे ऊपर गंदे पानी के छींटे लगेंगे तो आप क्या करोगे। लड़की ने जवाब दिया – पहले पता तो चले कि वह लड़का कौन था, उसके बाद सोचूंगी की उसके साथ क्या करना है। Romantic Collage Love Story

इस तरह बातें करते हुए अचानक मैं उस लड़की के सामने खड़ा होकर माफी मांगने लगता हूं। तब उस लड़की ने कहा – अरे आप मुझसे माफी क्यों मांग रहे हो, आपने क्या किया है? मैंने कहा – मेरी वजह से ही तुम्हारे कपड़े गंदे हुए हैं, क्योंकि उस समय मैं ही बाइक चला रहा था। लड़की ने कहा – परंतु आपके पास बाइक तो नहीं है।

मैंने जवाब दिया – उस समय मैं अपने दोस्त की बाइक से बस स्टैंड की ओर आ रहा था। इतना सुनने के बाद वह लड़की चुपचाप खड़ी रहती है। मैंने कहा – सुलोचना प्लीज, मुझे माफ कर दो मैं आगे से कभी भी ऐसा नहीं करूंगा। बहुत देर तक रिक्वेस्ट करने के बाद वह लड़की मुझे माफ कर देती है। मुझे इस तरह से बातें करते हुए देखकर वह लड़की मुझे अपना दोस्त बना लेती है। कुछ देर उस लड़की से बातें करने के बाद बस आ जाती है। Romantic Collage Love Story

मैं उस लड़की को Bye बोलने के बाद बस में बैठ कर घर के लिए रवाना हो जाता हूं। घर पहुंचने के बाद मैं सिर्फ उस लड़की के बारे में ही सोच रहा था उसके मुस्कुराते हुए हॉठ बार-बार मेरी नजरों के सामने आ जाते थे। उसकी आंखों पर लगा हुआ काजल और माथे पर लग ही लाल बिंदी मुझे बार-बार उस लड़की से मिलने के लिए उत्सुक कर रही थी। Romantic Collage Love Story

अगले दिन मैं जल्दी तैयार होकर कॉलेज के लिए निकल जाता हूं। मैं बस स्टैंड पर खड़ा होकर उस लड़की के आने का इंतजार करने लगता हूं लेकिन मेरी बस आने तक वह स्टैंड पर नहीं आई थी। कॉलेज पहुंचने के बाद बार-बार उस लड़की का चेहरा मेरे सामने आ रहा था। सच कहूं तो उस समय मेरा पढ़ाई करने का बिल्कुल भी मन नहीं कर रहा था।

मैं अपनी पढ़ाई खत्म करके जैसे ही कॉलेज से बाहर निकला तो वह लड़की मुझे दिखाई दी। मैं दोड़ते हुए उस लड़की के पास गया और बोला – मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि आप मेरे ही कॉलेज में पढ़ाई करते हो। लड़की ने जवाब – क्या आप इसी कॉलेज में पढ़ाई करते हो? मैंने कहा – हां, लेकिन पहले मैंने कभी आपको इस कॉलेज में नहीं देखा था। उस समय हम दोनों एक दूसरे से बातचीत करते हुए बस स्टैंड की ओर आ रहे थे। Romantic Collage Love Story

मैं यह जानकर बहुत खुश हो रहा था कि वह लड़की मेरे ही कॉलेज में पढ़ाई करती है। तभी सुलोचना अचानक मुझसे मेरा मोबाइल नंबर मांग लेती हैं। मुझसे रहा नहीं गया और मैं उसे अपना मोबाइल नंबर दे देता हूं। उस समय हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे। Romantic Collage Love Story

मोबाइल नंबर देने के बाद मेरे और सुलोचना के बीच कभी व्हाट्सएप तो कभी सीधे मैसेज के जरिए बातचीत होती रहती थी। हम दोनों को मिले हुए लगभग 2 माह बीत चुके थे। धीरे-धीरे मुलाकात बढ़ती गई और हम दोनों के बीच प्यार हो गया। उस समय में b.a. फर्स्ट ईयर में पढ़ाई करता था और सुलोचना b.a. सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज में भी हम दोनों बिना डरे एक-दूसरे से मिलते रहते थे।

लेकिन दुख की बात यह रही कि मेरा और सुलोचना का प्यार कॉलेज खत्म होने तक ही चला था। कॉलेज खत्म होने के बाद मुझे आगे की पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहर जाना पड़ा। दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई करने की वजह से सुलोचना भी मुझसे धीरे-धीरे दूर हो चुकी थी। मुझे मेरे दोस्तों ने बताया था कि मुझसे बिछड़ने के बाद सुलोचना किसी दूसरे लड़के से प्यार करने लग गई थी। Romantic Collage Love Story

उस दिन मुझे अपने आप पर बहुत गुस्सा आया था लेकिन पारिवारिक स्थिति को संभालने के लिए पढ़ाई करना मेरे लिए बहुत जरूरी था। अगर मैं सुलोचना को छोड़कर नहीं जाता तो वह मेरे अलावा किसी और से प्यार नहीं करती। कॉलेज से बिछड़ने के बाद एक दिन सुलोचना ने मुझे कॉल करके बताया कि उसकी शादी तय कर दी गई है। उसकी शादी की बात सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ था लेकिन उस समय मेरे और सुलोचना के बीच प्यार पूरी तरह से खत्म हो चुका था। Romantic Collage Love Story

सुलोचना की शादी के समय मेरी एग्जाम के पेपर लग रहे थे इसलिए मैं उसकी शादी में भी शामिल नहीं हो पाया था। आज भी मेरे और सुलोचना के बीच कभी-कभी फोन पर बातचीत होती रहती है। बातचीत के दौरान हम दोनों ने कभी भी कॉलेज की पुरानी बातों को याद नहीं किया था। मैं भी नहीं चाहता था कि मेरी वजह से किसी लड़की की जिंदगी में दुख आए, क्योंकि कोई भी पति अपनी पत्नी की पुरानी लव स्टोरी को सुनकर उसे कभी भी माफ नहीं करेगा।

मैंने अपने माता-पिता को खुशी देने के लिए अपने प्यार का भी बलिदान कर दिया था। कुछ दिनों बाद मुझे एक कंपनी में अच्छी जॉब भी मिल गई थी। जॉब मिलने की खुशखबरी सबसे पहले मैंने मेरे माता-पिता को सुनाई थी और उसके बाद सुलोचना को सुनाई थी। Romantic Collage Love Story

Also Read – एक लड़की की आंसुओं से भरी प्रेम कहानी | True Sad Love Story In Hindi

Romantic couple love story in hindi | रोमांटिक कपल लव स्टोरी

Prakash Bansrota

We Will Provide Online Earnings, Finance, Laptops, Loans, Credit Cards, Education, Health, Lifestyle, Technology, and Internet Information! Please Stay Connected With Us.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button