Love Life Without Marriage – लंबे समय तक बिना शादी के लव लाइफ अच्छी है या बुरी?

Love Life Without Marriage – लंबे समय तक बिना शादी के लव लाइफ अच्छी है या बुरी? – इंसान के जीवन में शादी कल का सबसे पवित्र माना जाता है। इस जीवन में कोई भी अकेले रहना बिल्कुल पसंद नहीं करता है। जीवन के इस उतार-चढ़ाव में हर इंसान को एक जीवनसाथी की जरूरत पड़ती है। जो लोग अपने बचपन के प्यार के साथ शादी के बंधन में बंध जाते हैं वह जीवन में काफी खुश रहते हैं। दोस्तों आज के इस लेख में लंबे समय तक बिना शादी के लव लाइफ अच्छी या बुरी, इसके बारे विस्तार से बात करेंगे।
Love Life Without Marriage – लंबे समय तक बिना शादी के लव लाइफ अच्छी है या बुरी? –
यहां पर सवाल यह उठता है कि क्या बिना शादी के लव लाइफ लंबे समय तक अच्छी रहती है या नहीं? अगर दोनों प्रेमी एक दूसरे के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं तथा एक दूसरे की भावनाओं को समझते हैं तो उनके बीच कभी भी किसी भी बात को लेकर कोई भी विवाद नहीं होगा। अगर दोनों के बीच अपनी फीलिंग्स तथा भावना के प्रति सम्मान है तो लंबे समय तक बिना शादी के लव लाइफ अच्छी रहती है। Love Life Without Marriage
अगर लोग अपनी लव लाइफ के दौरान बहुत खुश है तो उन्हें शादी करने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। बिना शादी के लव लाइफ बहुत अच्छी होती है क्योंकि उस दौरान पार्टनर कभी भी आपके ऊपर किसी भी बात को लेकर कोई दबाव नहीं डालेगा। लव लाइफ का जीवन दोनों पार्टनर के लिए सबसे अच्छा होता है। शादी हो जाने के बाद लव लाइफ का जीवन धीरे-धीरे खत्म होने लग जाता है और फिर उसी रिश्ते के अंदर दोनों को घुटन पैदा होने लग जाती हैं। इसलिए जब जब तक आप अपने पार्टनर से भावनाओं को नहीं समझते हैं तब तक शादी करने के बारे में बिल्कुल मत सोचिए। Love Life Without Marriage
वो लोग बड़े खुशनसीब होते हैं जिन्हें सच्चा प्यार मिलता है। अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो उसे किसी भी कीमत पर कभी नहीं छोड़ेंगे। इस संसार में बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जिन्हें अपने बचपन का सच्चा प्यार मिलता है। सच्चा प्यार वह होता है जिसके बिना एक पल भी जीना मुश्किल हो जाता है।
आजकल के अधिकतर नौजवान लव मैरिज में अधिक विश्वास रखते हैं। लव लाइफ के दौरान लोगों को जल्दबाजी में शादी का फैसला नहीं लेना चाहिए। एक दूसरे को अच्छी तरह से समझने तथा पहचानने के बाद ही शादी का फैसला लेना चाहिए। कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग बिना सोचे समझे ही शादी कर लेते हैं लेकिन बाद में जाकर उन्हें पछताना पड़ता है। Love Life Without Marriage
हर इंसान के जीवन में प्यार की कहानी जरूर होती है। प्यार की शुरुआत स्कूल के समय या कॉलेज के दिनों से ही हो जाती है। जब लड़का स्कूल या कॉलेज के दिनों में किसी लड़की को पसंद कर देता है तो वह उससे प्यार करने लग जाता है। उस लड़की का चेहरा उसके दिल और दिमाग में जगह बना लेता है। उसके बाद अगर वह लड़का उसे बुलाने की लाख कोशिश करले लेकिन वह उसे कभी नहीं भूल पाता है। Love Life Without Marriage
इंसान के जीवन में लव लाइफ सबसे अहम होती है। हर इंसान को एक ऐसे हमसफर की जरूरत होती है जो उसकी छोटी-छोटी बातों को भी गहराई से समझता हो। पूरी दुनिया में प्यार का एहसास सबसे अद्भुत होता है। लव लाइफ में प्यार इतना गहरा होता है कि उसका पार्टनर उससे कुछ भी बुरा भला करे लेकिन वह उसे खोने से डरता है। सच तो यह है कि लव लाइफ में सच्चा प्यार होता है, जिसके कारण दोनों प्रेमी जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाते हैं।
इस संसार में कई लोग ऐसे हैं जो प्यार में धोखा मिलने की वजह से अकेले रहना पसंद करते हैं। आज की नवयुवक पीढ़ी के लिए सच्चे प्रेमी के बिना जीवन गुजारना कठिन लगता है। वैसे भी बिना जीवन साथी के यह जीवन अधूरा सा लगने लगता है। हर इंसान को पसंद होता है कि वह अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं, उसके बारे में सोचें तथा उसका साथ दें। Love Life Without Marriage
बिना लाइफ पार्टनर के जीवन बिताना आसान काम नहीं होता है। जब इंसान की कमाने की उम्र निकल जाती है तब जाकर उसे एक लाइफ पार्टनर की कमी महसूस होती है। शादी होने से पहले लोग अपने प्रेमी के साथ काफी समय बिताते हैं लेकिन शादी हो जाने के बाद यह सब चीजें धीरे-धीरे बदलने लग जाती है। लव लाइफ के दौरान लोग अपने पार्टनर के साथ पूरी तरह से घुलमिल जाते हैं इसलिए शादी के बाद उन्हें एक दूसरे को समझने में कोई परेशानी नहीं होती है।
कभी-कभी ऐसा होता है कि लव मैरिज करने के बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच तनाव पैदा होने लगता है और यह तनाव रिश्ता टूटने के बाद ही खत्म होता है। अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज दोनों के अंदर एक दूसरे का सम्मान तथा भावनाओं को समझना बहुत जरूरी होता है। जिन पार्टनर के बीच विश्वास तथा भरोसा नहीं है वह एक पल भी एक साथ नहीं रह सकते है। Love Life Without Marriage
बिना शादी किए लंबे समय तक लव लाइफ के रिलेशन में रहना अच्छा ही होता है लेकिन समाज की कुरूतियों की वजह से एक-दो साल लव लाइफ रिलेशन में रहने के बाद शादी कर लेनी चाहिए। क्योंकि अगर आप लंबे समय तक बिना शादी किए एक दूसरे के साथ रहेंगे तो समाज आपको गलत नजरों से देखेगा। अगर आप इसकी परवाह नहीं करते हैं तो बिना डरे लंबे समय तक लव लाइफ के रिलेशन में आसानी से रह सकते हैं।
लव लाइफ का जीवन बहुत ही रोमांचक होता है। इस समय कपल को प्यार के अलावा कोई और नहीं दिखाई देता है। कभी-कभी प्यार इतना गहरा बढ़ जाता है कि एक-दूसरे के बिना कुछ समय बिताना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर इतने गहरे प्यार के बीच एक छोटी सी गलतफहमी पैदा हो जाती है तो प्यार खत्म होने की संभावना हो जाती है। इसलिए अगर आप बिना शादी किए लव लाइफ लंबी चलाना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक बातें करनी होगी तथा उसकी भावनाओं का सम्मान करना होगा। Love Life Without Marriage
यह भी पढ़ें – Sad Wife Emotional Story in Hindi | मेरे पति मुझसे प्यार नहीं करते
लव मैरिज के फायदे और टिप्स : 10+ Love Marriage Tips In Hindi