How to trade Crypto Currency in ZebPay App 2022

How to trade Crypto Currency in ZebPay App, Zebpay ऐप क्या है तथा इसका उपयोग कैसे करें, Zebpay app में अकाउंट कैसे बनाएं, Zebpay में Crypto Currency कैसे Buy तथा Sell करें, Zebpay ऐप के बारे में पूरी जानकारी। ऊपर दिए गए बिंदु से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों आपने क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करने के बारे में सुना होगा। आजकल इंटरनेट पर क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करने के बारे में कई विज्ञापन चल रहे हैं। अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी खरीदने तथा बेचने के लिए सबसे अच्छे ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें Zebpay App के बारे में बताया जाएगा जिसके माध्यम से आप क्रिप्टो करेंसी में आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

ZebPay App क्या है और इससे Crypto Currency में ट्रेडिंग कैसे करें –

Zebpay भारत के सबसे पुराने ऐप में से एक है जिसके माध्यम से आप Bitcoin, Cardano, Polygon, Decentraland MANA, Litecoin, USDT, Uniswap, Shiba Inu Coin, The Sandbox, Ethereum, Tether, WazirX, Ripple आदि कॉइन तथा क्रिप्टो करेंसी को आसानी से खरीद तथा बेच सकते हैं।

ZebPay App क्या है –

इस ऐप को साल 2014 में लांच किया गया था। वर्तमान समय में इस ऐप का उपयोग लगभग 160 से भी अधिक देशों के लोग Crypto Currency एक्सचेंज के लिए कर रहे हैं। ZebPay भारत का सबसे सुरक्षित तथा विश्वसनीय ट्रेडिंग ऐप है जिसके जरिए आप बिटकॉइन, टीथर, सोलाना, एथेनियम, यूएसडीटी, टीयूएसडी आदि क्रिप्टो करेंसी या कॉइंस को आसानी से Sell तथा Buy कर सकते हैं।

वर्तमान समय में इस ऐप को 5 मिलियन से भी अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। आजकल भारत में भी कई लोग Crypto Currency में Trading करने पर अपनी रूचि दिखाने लगे हैं। इस बात को तो आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि क्रिप्टो करेंसी भारत ही नहीं पूरे विश्व में बहुत ही प्रसिद्ध है। अगर आप सोच समझकर क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करते हैं तो आपको अच्छा खासा रिटर्न यानी लाभ मिल सकता है। कभी-कभी बिना Analysis के ट्रेडिंग करने पर जोखिम या हानि का सामना करना पड़ सकता है।

ZebPay App का नया यूजर भी आसानी से उपयोग कर सकता है। इस ऐप का इंटरफेस बहुत ही साधारण है। क्रिप्टो करेंसी खरीदने तथा बेचने के लिए आपके पास संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इस ऐप के माध्यम से आप क्रिप्टो करेंसी को तुरंत खरीद तथा बेच सकते हैं।

Zebpay ऐप पर अकाउंट कैसे बनायें –

सबसे पहले आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है तथा उसके बाद उसे ओपन करें। Zebpay app में लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है। इसके लिए आपको सबसे पहले Lets Go बटन पर क्लिक करना है।

अगर आपका Zebpay app में पहले से अकाउंट है तो आपको लॉगिन करना होगा अन्यथा नया अकाउंट बनाने के लिए Create one here! पर क्लिक करें। यहां पर आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा।

इसमें आपको सबसे पहले देश (Country) सेलेक्ट करना है और उसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालने हैं। उसके बाद आपको अपना पहला व अंतिम नाम तथा मेल आईडी भरना होगा। फिर प्रमोकोड यानी रेफरल कोड भी लगा सकते हैं।

उसके बाद आपको 4 डिजिट पिन लगाना होगा। 4 डिजिट पिन कंफर्म करने के बाद Privacy Policy तथा Terms & Conditions को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद सही का चिन्ह लगाए। इसके बाद आप I am not a robot पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने नीचे दिए गए फोटो की तरह एक नया इंटरफेस दिखाई देगा।

 

इसमें आपके द्वारा रजिस्टर की गई ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जो सही से भरना होगा। इसके बाद आपका Zebpay app में अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

याद रखें आप जब भी Zebpay app में लॉगिन करेंगे तो आपको आपके द्वारा बनाए गए 4 डिजिट पिन को डालना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले Security Center ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा उसके बाद Enable App Lock पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आप जब भी इस ऐप में लॉगिन करेंगे तो आपको 4 डिजिट पिन डालने होंगे।

अकाउंट सफलतापूर्वक बनाने के बाद आपको इस ऐप से लॉगआउट कर दिया जाएगा। उसके बाद आपको देश (Country) तथा मोबाइल नंबर डालकर Privacy Policy तथा Terms & Conditions पर सही का mark लगा कर Proceed Securely बटन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसको खाली बॉक्स में डालना होगा। उसके बाद आपके द्वारा बनाए गए 4 डिजिट पर लगाने होंगे। अगर आप चाहो तो अपने मोबाइल के फिंगरप्रिंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अन्यथा No Thanks पर क्लिक करें।

दोस्तों इस तरह से आप अपना Zebpay App में अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनाते समय आपको सिर्फ 4 डिजिट पिन को याद रखना होगा। आपके द्वारा बनाया गया डिजिट पिन बहुत महत्वपूर्ण है अन्यथा आप आसानी से लॉगिन नहीं कर पाएंगे। तीन बार Digit Pin गलत लगाने पर आप अपने पिन रिसेट भी कर सकते हैं।

ZebPay App में KYC Verification कैसे करें –

इस ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए KYC करना अत्यंत आवश्यक है, इसके बिना आप क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। KYC पूरी करने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी होना बहुत जरूरी है।

मेल आईडी तथा मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आप अकाउंट बनाते समय कर चुके हैं। इस ऐप में पैसे जमा करने तथा निकालने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।

KYC Verify करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीयता (Nationality), निवास का देश (Country of Residence) का चयन करना होगा, जो आपको नीचे फोटो में बताया गया है।

उसके बाद आपको documents usage terms पर सही का चिन्ह लगाकर Continue पर क्लिक कर देना हैं।

उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपको बिना कुछ किए Continue पर क्लिक करना है। अब आपसे Id Document, Address Proof तथा Declaration के बारे में पूछा जाएगा।

सबसे पहले Id Document वाले ऑप्शन में आपको अपने पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी। उसके बाद Address Proof ऑप्शन में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, तीन माह का उपयोगिता बिल (Utility Bills) में से किसी एक की फोटो अपलोड करनी होगी।

दूसरे ऑप्शन में आप सभी के लिए आधार कार्ड की फोटो अपलोड करना सबसे अच्छा रहेगा। आधार कार्ड की Front Side की फोटो पहले अपलोड करनी होगी तथा Back Side की फोटो बाद में अपलोड करने होगी।

इस ऑप्शन में आपसे आपकी कमाई जरिया क्या है? इसके बारे में पूछा जा रहा है। Declaration में आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें आप आप अपने अनुसार किसी एक का चयन कर सकते हैं। अन्यथा आप पहले विकल्प में Personal Savings तथा दूसरे विकल्प में Student का चयन कर सकते हैं।

उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आप अपने Document KYC सफलतापूर्वक पूरी कर सकते हैं।

KYC Verification करने बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको बैंक अकाउंट जोड़ने से संबंधित पूरी जानकारी भरनी होगी।

सबसे पहले आपको बैंक खाते में जो नाम है वही नाम भरना है, उसके बाद बैंक का नाम भरना है। फिर आपको दो बार अपने बैंक अकाउंट नंबर लगाने हैं। अकाउंट नंबर कंफर्म करने के बाद आपको IFSC Code डालकर बैंक खाते की चेकबुक या बैंक स्टेटमेंट की फोटो अपलोड करनी होगी। सब कुछ कंप्लीट करने के बाद Zebpay में आपका बैंक अकाउंट 24 घंटों के अंदर वेरीफाई हो जाएगा।

इस तरह से आप अपने Zebpay में बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं। बैंक अकाउंट तथा डॉक्यूमेंट केवाईसी वेरीफाई होने की प्रक्रिया लगभग 24 घंटों की होती है। Bank Account वेरीफाई होने के बाद आप अपनी खुद की UPI Id भी जोड़ सकते हैं।

ZebPay वॉलेट में पैसे कैसे Deposit करें –

इस ऐप में Instant Deposit के जरिये वॉलेट में पैसा Add करने के लिए आप IMPS, NEFT, RTGS का उपयोग कर सकते हैं। Instant Deposit के जरिए आप न्यूनतम ₹250 से लेकर अधिकतम 50 लाख रुपए तक Add कर सकते हैं। इसके लिए आपको ₹12 प्रति ट्रांजैक्शन फीस देने होंगे।

सबसे पहले आपको Zebpay ऐप को लॉगिन करना है तथा उसके बाद होम पेज में Deposit ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद पैसे डिपॉजिट करने के लिए नेट बैंकिंग, यूपीआई आईडी तथा बैंक ट्रांसफर में से किसी एक का चयन कर लेना है।

अब आप जितना पैसा Zebpay वॉलेट में डालना चाहते हैं उतना बॉक्स में भरे तथा उसके बाद Deposit बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके द्वारा डाले गए पैसे कुछ ही देर में Zebpay Wallet दिखाई देंगे।

Note – याद रखें Zebpay Wallet में पैसे डालने के लिए उसी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करें जिसका आपने Zebpay केवाईसी वेरीफिकेशन के दौरान किया था। साधारण भाषा में जिस बैंक अकाउंट का आपने केवाईसी वेरीफिकेशन के दौरान उपयोग किया था, उसी बैंक अकाउंट से वॉलेट में पैसे डाले।

अगर आप वॉलेट में पैसे डिपॉजिट करने के लिए किसी और बैंक खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो होने वाली समस्या के जिम्मेदार आप खुद होंगे। इसके लिए ZebPay App आपसे कुछ रुपए फीस के तौर पर भी ले सकता है।

Zebpay ऐप के माध्यम से Crypto Currency में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए –

आज के इस समय में क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास Crypto Currency तथा उसके मार्केट की पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्रिप्टो करेंसी के मार्केट की पूरी जानकारी लेने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते हैं या यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं। Crypto Currency के बारे में पूर्ण जानकारी होने के बाद ही ट्रेडिंग करें, बिना जानकारी के Trading ना करें तो ही अच्छा है नहीं तो आपको जोखिम उठाना पड़ सकता है।

Crypto Currency में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको पिछले एक साल से प्रॉफिट में चल रही क्रिप्टो की लिस्ट तैयार करनी होगी। क्रिप्टो के बारे में अच्छी तरह से Analysis करने के बाद आप लंबे समय के लिए क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं। जिन क्रिप्टोकरंसी ने पिछले 1 वर्ष में अच्छा प्रॉफिट दिया है उन्हें आप खरीद कर लंबे समय के लिए होल्ड रख सकते हैं। लेकिन याद रखें आप हमेशा अपने बजट के अनुसार ही पैसे लगाए।

क्रिप्टो करेंसी खरीदने के बाद आप उनके बारे में जानकारी हासिल करते रहे और जब भी आपको खरीदी गई क्रिप्टो में प्रॉफिट मिले तब उसे बेच सकते हैं। याद रखें खरीदी गई क्रिप्टो करेंसी में मुनाफा मिलने पर ही उसे Sell करें बिना मुनाफा मिलने पर सेल करने से आपको हानी होगी।

Zebpay में Crypto Currency कैसे Buy करें –

क्रिप्टो करेंसी खरीदते समय आपके सामने क्रिप्टो लिस्ट दिखाई देगी। उसमें से आपको प्रॉफिट देने वाली क्रिप्टो करेंसी को सेलेक्ट करना है। उसके बाद क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए आपको Amount भरना होगा जितने कि आप क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते हैं। इसके बाद आपको Quick Buy पर क्लिक करना है और अपने 4 डिजिट पिन नंबर डालकर कन्फर्म कर देना है।

कुछ ही देर में आपके द्वारा खरीदी गई क्रिप्टो करेंसी History ऑप्शन में दिखाई देगी। जहां से आप उस क्रिप्टो करेंसी के प्रॉफिट तथा हानि के बारे में जान सकते हैं। इस तरह से आप Zebpay ऐप में क्रिप्टो करेंसी को आसानी से खरीद सकते हैं।

Zebpay में Crypto Currency कैसे Sell करें –

जब आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद कर लंबे समय के लिए होल्ड रखते हैं तो वह आपको जरूर मुनाफा देती हैं। क्रिप्टो करेंसी खरीदने के बाद जब भी आपको लगे कि खरीदे गए क्रिप्टो करेंसी में प्रॉफिट हो रहा है तो उसे आप बेच सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी बेचने के लिए सबसे पहले आपको होम पेज पर जाना होगा उसके बाद आपको History ऑप्शन में जाना होगा जहां से आप खरीदी गई क्रिप्टो को बेच सकते हैं।

अगर आपने कई क्रिप्टो खरीदी है तो आप उस क्रिप्टो करेंसी को सेलेक्ट करें जिसे आप बेचना चाहते हैं। उसके बाद जितने रुपए की आप क्रिप्टो बेचना चाहते हैं उतना Amount खाली बॉक्स में भरे। इसके बाद Quick Sell बटन पर क्लिक करें और फिर अपना 4 डिजिट पिन लगाकर Sell को कंफर्म करें।

कुछ ही देर में आपकी क्रिप्टो करेंसी Sell हो जाएगी और आपका अमाउंट आपके Zebpay वॉलेट में जोड़ दिया जाएगा। इस तरह से आप इस ऐप के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी को प्रॉफिट होने पर आसानी से बेच सकते हैं।

Zebpay Wallet से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे निकाले –

आपके द्वारा बेची गई क्रिप्टो करेंसी के पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए ₹15 प्रति ट्रांजैक्शन फीस देनी होगी। इस ऐप में आप न्यूनतम ₹100 से लेकर अधिकतम 70 लाख तक Withdraw कर सकते हैं। बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में लगभग 2 दिनों का समय लगता है।

ZebPay Wallet से पैसे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको जितना Amount अपने बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं, उतना अमाउंट खाली बॉक्स में भर देना हैं। फिर आपको Proceed to Withdraw बटन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपको Withdraw कंफर्म करने के लिए अपने 4 डिजिट पिन कोड लगाने हैं। पिन लगाते ही आपका अकाउंट Withdraw कन्फर्म हो जायेगा और 2 कार्य दिवस के अंदर पैसे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे।

इस तरह से आप Zebpay ऐप के माध्यम से प्रॉफिट में कमाए गए पैसे आसानी से Withdraw कर सकते है।

ZebPay ऐप में Account and Deposit Fee –

इस ऐप में आपको महीने में एक ट्रेडिंग करना जरूरी है। अगर आप महीने में एक भी ट्रेडिंग नहीं करते हैं तो आपको अकाउंट सदस्यता चार्ज यानी फीस देनी होगी। अगर आप महीने में एक बार भी ट्रेडिंग करते हैं तो आपसे किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा अगर आप बिना चार्ज वाली क्रिप्टो करेंसी को खरीदते तथा बेचते हैं तो आपसे ट्रेडिंग शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।

Crypto Currency खरीदने तथा बेचने के लिए आपके पास ZebPay वॉलेट में पैसे होने चाहिए। उसके बाद ही आप क्रिप्टो तथा कॉइंस Buy तथा Sell कर सकते हैं।

Zebpay वॉलेट में पैसे डालने के लिए आप बैंक ट्रांसफर, यूपीआई आईडी तथा नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। याद रखें अगर आप बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पैसे वॉलेट में Deposit करते हैं तो आपको ₹7 प्रति ट्रांजैक्शन फीस देने होगें।

इसके अलावा अगर आप पैसे Deposit करने के लिए UPI Id का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹25 प्रति Transaction फीस देने होंगे। अगर आप चाहो तो नेट बैंकिंग का भी उपयोग कर सकते हैं, उसके लिए आपको ₹10 प्रति ट्रांजैक्शन फीस देने होंगे। Zebpay App में कमाए गए पैसे अपने बैंक अकाउंट में Withdraw करने पर आपको प्रति ट्रांजैक्शन पर ₹10 फीस के देने होंगे।

Zebpay ऐप से Refer and Earn पैसे कैसे कमाए –

इस ऐप के माध्यम से आप अपने परिवार, दोस्तों तथा अन्य लोगों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजी गई रेफर लिंक पर क्लिक करके Zebpay ऐप को लॉगिन करता है, तो आपको ₹100 प्राप्त होंगे। Refer Link से मिले 100 रूपए 24 घंटे के भीतर आपके अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे।

 

अगर कोई व्यक्ति आपकी रेफर लिंक के द्वारा इस ऐप को ज्वाइन करता है तथा उसमें केवाईसी कंप्लीट करके ट्रेडिंग करना शुरू कर देता है तो आपको 50% कमीशन मिलेगा। अगर आप पहले से ही सोशल मीडिया यानी फेसबुक ग्रुप, व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप पर चर्चित है तो आप अपना रेफरल लिंक शेयर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – How to Earn Money From Wizely App in 2022?

IPL 2022 में किन खिलाड़ियों ने कौन कौन से अवॉर्ड जीते जानिए

Prakash Bansrota

We Will Provide Online Earnings, Finance, Laptops, Loans, Credit Cards, Education, Health, Lifestyle, Technology, and Internet Information! Please Stay Connected With Us.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button