How to Earn Money From Wizely App in 2022?

Wizely App क्या है तथा उससे पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money From Wizely App? – हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि आज के इस वर्तमान समय में मोबाइल के बिना हर कोई काम अधूरा होता है। आज के इस समय में लगभग सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग, वीडियो गेमिंग, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने आदि में मोबाइल तथा लैपटॉप का उपयोग करते हैं। क्या आपने कभी सोचा है दिनभर मोबाइल का उपयोग करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि मोबाइल से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने पर घर बैठे अच्छा खासा कैशबैक कैसे कमाते हैं। किसी भी प्रकार से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के साथ-साथ आप कैशबैक भी कमा पाएंगे। इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा गूगल प्ले स्टोर से एक छोटा सा एप्लीकेशन है जिसका नाम Wizely ऐप है, उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद आप Wizely App के बारे में नीचे दिए गए विवरण को पूरा पढ़कर कैशबैक कमा सकते हैं।

Wizely App क्या है हिंदी में –

यह एक ऐसा ऐप है जो वित्तीय कल्याण सुधार को समझता है तथा वित्तीय जीवन के लिए आपको मार्गदर्शन प्रदान करता है। Wizely App के जरिए आप अपने दैनिक जीवन में करने वाले खर्च को समझ सकते हैं। Wizely App को Login करने के बाद आप हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं तथा दिए गए Challenges को पूरा करके अच्छा खासा रिवार्ड हासिल कर सकते हैं।

Wizely ऐप के माध्यम से आप पूरे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी देख सकते हैं तथा अपने वित्तीय कल्याण स्कोर को समझ सकते हैं और बढ़ा भी सकते हैं। इस ऐप के जरिए जीवन में बनाए गए लक्ष्यों के लिए भी निर्धारित सीमा के साथ पैसा इन्वेस्ट करके बचत कर सकते हैं। Wizely App आपको कई प्रकार की बचत योजनाएं उपलब्ध करवाता है।

यह एक आपके वित्तीय कल्याण सुधार की दिशा में लिए इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए अपने सभी बैंक अकाउंट से हो रहे खर्च को देख सकते हैं तथा आसानी से समझ सकते हैं। यह ऐप आपसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने तथा कैशबैक जीतने के बदले में किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेता है। वर्तमान समय में Wizely App का एक मिलियन से भी अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

Wizely App में लॉगिन कैसे करें –

सबसे पहले आपको Wizely App को ओपन करना है और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर Next पर क्लिक कर देना है। आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी कोड डालने के बाद Verify पर क्लिक करना है। इस तरह से आप अपने मोबाइल नंबर लॉगिन कर सकते हैं।

उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा। जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, जन्मतिथि तथा पिन कोड आदि डालने होंगे। अगर आप चाहो तो रेफरल कोड भी लगा सकते हैं।

इस तरह आपको सब कुछ तैयार करने के बाद Sign Up बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके द्वारा किए गए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन तथा वित्तीय कल्याण की सुरक्षा के लिए इस Wizely App में Digit Security Pin लगाने होंगे। यह ऐप आपकी पूर्ण सुरक्षा के लिए Security Pin उपलब्ध करवाता है।

अंक सुरक्षा पिन लगाने के बाद अपना पैन कार्ड नंबर डालकर केवाईसी पूरा करना होगा। केवाईसी पूरा करने के लिए खाली बॉक्स में अपने पैन कार्ड नंबर डालने हैं और उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करना है। Wizely App में केवाईसी पूरा करने के लिए सिर्फ पैन कार्ड का ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऊपर दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके आप Wizely App में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। अपनी पर्सनल जानकारी भरने तथा केवाईसी पूरी करने के बदले में आपका कल्याण स्कोर (Wellness Score) भी बढ़ेगा।

Wizely App में Financial Wellness Score क्या होता है –

वित्तीय कल्याण स्कोर आपके क्रेडिट सिविल स्कोर से बिल्कुल अलग होता है। Financial Wellness Score आपके द्वारा की गई बचत तथा खर्च किए गए मापदंडों का आंकलन करके वित्तीय कल्याण स्कोर में सुधार करने के लिए नए मार्गदर्शन प्रदान करता है। आपके द्वारा सभी खातों से किए गए ऑनलाइन लेन-देन को ट्रैक करके रिवॉर्डस तथा कैशबैक उपलब्ध करवाता है।

Financial Wellness Score कैसे बढ़ाएं –

इस ऐप में आप अपना कल्याण इसको आसानी से बढ़ा सकते हैं। शुरुआत में अच्छा Wellness Score बढ़ाने के लिए केवाईसी पूरा करना होगा जिसके बदले में आपको कल्याण स्कोर के 100 पॉइंट्स मिलेंगे।

इसी तरह अपनी बैंक जानकारी भरने पर आपको 100 पॉइंट्स फिर से मिलेंगे। इस प्रकार से आप Wizely ऐप में दिए गए Task पूरे करके अपना कल्याण स्कोर बढ़ा पाएंगे।

Wizely ऐप से कैशबैक कैसे जीते –

इस ऐप में आप अपने द्वारा किए गए सभी बैंक खातों के ट्रांजैक्शन एक साथ देख सकते हैं क्योंकि यह ऐप आपके मोबाइल मैसेज को ट्रैक करता रहता है। इस ऐप में आपको कैशबैक तथा रिवार्ड जीतने के लिए दिए गए Challenges को पूरा करना होगा। जिस तरह से आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है कि अच्छा खासा कैशबैक जीतने के लिए इस तरह के चैलेंज पूरे करने होंगे।

सबसे पहला Challenge होगा कि 2 दिन के अंदर आपको 192 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने है। अगर आप इस task को पूरा करते हैं तो आपको रिवार्ड के रुप में कैशबैक प्राप्त होगा। हर प्रकार के भुगतान पर आप कैशबैक जीत सकते हैं। पहले चैलेंज को पूरा करने के बाद ही आपके सामने दूसरा चैलेंज ओपन होगा। इसके अलावा अपना Wellness Score बढ़ाकर भी कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

Wizely App से पैसे बैंक में कैसे निकाले –

इस ऐप में आपको जो भी कैशबैक प्राप्त होगा वह Rewards के रूप में मिलेगा। फिर जीते हुए कैशबैक को Gold में बदलना होगा। उसके बाद आप जीते हुए कैशबैक को बैंक अकाउंट में निकाल पाएंगे।

Rewards के रूप में मिले कैशबैक को अपने बैंक अकाउंट में निकालने के लिए सबसे पहले आपको उन्हें गोल्ड में बदलना है। उसके बाद Saving वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसमें आपको आपके कैशबैक के बदले में गोल्ड दिखाई देगा। फिर आपको Withdrawal पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपको अपना कैशबैक डालना है। यानी आपने ₹10 कैशबैक में प्राप्त किए हैं तो उस खाली बॉक्स में ₹10 भरना है।

इतना सब कंप्लीट करने के बाद आपको Withdraw बटन पर क्लिक करना है। पहली बार पैसे निकालने के कारण आपसे UPI ID मांगी जाएगी। यूपीआई आईडी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उन में से आपको किसी एक ऑप्शन का चयन करना है। उसके बाद आपको Transfer to Account पर क्लिक कर देना है।

थोड़ी प्रक्रिया के बाद कैशबैक के बदले में मिला गोल्ड बेच दिया जाएगा तथा पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। Gold को बेचते समय आपके मोबाइल स्क्रीन पर इस ऐप में सोने की वर्तमान की कीमत भी देख सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने पैसे को गोल्ड खरीद इन्वेस्ट कर सकते हैं तथा अच्छी कीमत होने पर बेच सकते हैं। इस तरह से आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने पर कैशबैक जीतने के साथ-साथ गोल्ड में पैसा इन्वेस्ट करके भी लाभ कमा सकते हैं।

Wizely ऐप से Onecard ऐप का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं –

Wizely App के माध्यम से आप Onecard ऐप का Metal Credit Card भी प्राप्त कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सबसे पहले आपको Offers ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड से संबंधित संपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए मिलेगी।

पूरी जानकारी अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आपको Continue Application बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद यह ऐप आपको ब्राउज़र पर Onecard ऑफिशल वेबसाइट रीडायरेक्ट कर देगा। वहां पर आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी।

सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर लगाकर भेजे गए otp वेरीफाई करना है। उसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पिन कोड आदि जानकारी भरने होगी। सब कुछ सही भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपको अपना सही पता भरना होगा।

सब कुछ सही तरीके से भरने के बाद आपको Activate Now वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने नीचे दी गई फोटो की तरह दिखाई देगा।

इस तरह से आप इस Wizely App के जरिए Onecard ऐप क्रेडिट कार्ड भी प्राप्त कर लेंगे। इस कार्ड को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड का Myntra, Swiggy, Grofers तथा BookMyShow आदि पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको 30% तक डिस्काउंट मिलता है।

Wizely App रेफर करके पैसे कैसे कमाए –

अगर आप इस ऐप को अपने रेफरल कोड के साथ दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो आप अच्छा खासा कैशबैक कमा सकते हैं। आपके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करके आपका दोस्त Wizely App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करता है तो आपको ₹100 तक का कैशबैक मिल सकता है ।

इसके अलावा अगर आपका दोस्त इस ऐप में गोल्ड खरीदने के लिए पैसे इन्वेस्ट करता है, तो आपको ₹500 तक का कैशबैक प्राप्त हो सकता है।

दोस्तों अगर आपको Wizely App के बारे में विस्तार से लिखा गया यह लेख पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी नहीं भूले। ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

इन्हें भी पढ़े – Go Daily App से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money Go Daily App -2022

जल्‍द आने वाले मोबाइल फ़ोन 2022 और 2023

Prakash Bansrota

We Will Provide Online Earnings, Finance, Laptops, Loans, Credit Cards, Education, Health, Lifestyle, Technology, and Internet Information! Please Stay Connected With Us.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button