How to earn money from Jar App 2022

How to earn money from Jar App 2022 – Jar App भारत में बना पहला एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से रोजाना पैसे बचा सकते हैं और उसे डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते है। जब भी हम किसी भी प्रकार काऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो Jar उसमें से थोड़े से पैसे बचा कर उन्हें गोल्ड में बदलकर Jar Wallet में सेव कर देता है।
How to earn money from Jar App 2022 (पूरी जानकारी हिन्दी में) –
Jar के माध्यम से अपने पैसे को डिजिटल गोल्ड के रूप में निवेश करने के बाद आप जब चाहो उसे निकाल सकते हैं और अपने खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। आपके द्वारा डिजिटल गोल्ड के रूप में निवेश किया गया पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।
जिस तरह से बचपन में छोटे बच्चे घरवालों या रिश्तेदारों की तरफ से दिए गए पैसों को मिट्टी के गुल्लक में डालकर इकट्ठा करते थे और बाद में ढेर सारा पैसा जमा कर लेते थे। बिल्कुल ठीक उसी प्रकार Jar App भी आपके पैसों को थोड़ा-थोड़ा करके Jar Wallet में सेव कर देता है और बाद में ढेर सारा पैसा डिजिटल गोल्ड के रूप में इकट्ठा कर देता है। earn money from Jar App
साफ तौर से समझे तो यह है कि Jar App आपके द्वारा किए गए किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन के अलावा थोड़ा सा पैसा काट लेता है और उसे अपने वॉलेट में सेव करके शुद्ध सोने के रूप में हमारे लिए इन्वेस्ट कर देता है। यह ऐप हमारे द्वारा किए गए हर प्रकार के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को मोबाइल मैसेज के द्वारा ट्रैक कर लेता है और उसके बाद थोड़ा-सा पैसा बचत करके Jar Wallet में गोल्ड के रूप में इन्वेस्ट कर देता है।
Jar App में आप कम से कम 45 सेकंड में अपना खुद का अकाउंट बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको Pan Card के अलावा किसी भी प्रकार की केवाईसी करने की आवश्यकता नहीं है और इसकी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है। इस ऐप में इन्वेस्ट की गए पैसे को Gold के रूप में आप अपनी इच्छा अनुसार बेच सकते है और उस पैसे को अपने खाते में निकाल सकते है। earn money from Jar App
Jar एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करने के लिए महंगे लॉकर के शुल्क देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बिल्कुल मुफ्त है। आपके द्वारा इन्वेस्टमेंट किए गए गोल्ड की चोरी होने के बारे में चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आपके द्वारा इन्वेस्ट किया गया शुद्ध सोना विश्व स्तरीय लॉकर में बिना कोई पैसे लिए जमा किया जाता है। इसलिए आपको अपने पैसे को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
Jar App में अकाउंट कैसे बनाएं –
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Jar app को इंस्टॉल करना है। उसके बाद अपने मोबाइल में इस ऐप को ओपन करना है। अब आपके सामने इस तरह का नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है।
मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Get Otp पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालकर आपके मोबाइल नंबर को Jar App से वेरीफाई करना है। earn money from Jar App
अगर आप Truecaller नाम के ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सीधे उसके जरिए Jar App में लॉगिन कर सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को अंग्रेजी भाषा कम आती है तो वह इस ऐप का इस्तेमाल हिंदी भाषा में कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से वेरीफाई करने के बाद आपको 5 स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
सबसे पहले Steps में आपको अपना बिल्कुल सही नाम भरना होगा, उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है। earn money from Jar App
दूसरे स्टेप्स में आपको उम्र भरनी होगी। जैसे आज आपकी उम्र 27 वर्ष है, तो आपको 27 वर्ष डालनी होगी।
उसके बाद आपको लिंग का चयन करना है अगर आप पुरुष है, तो पुरुष वाले उस ऑप्शन पर क्लिक करें। यह सब कंप्लीट करने के बाद आप Next बटन पर क्लिक कर दें। earn money from Jar App
अब आपको प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करनी होगी जो Jar App से ही सेलेक्ट करनी है। क्योंकि इस Steps में गैलरी से प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है।
अब अंतिम स्टेप्स में आपको अपने मोबाइल की मैसेज परमिशन देनी होगी ताकि आप जब भी कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करो तो उसके मैसेज को Jar App आसानी से Fetch कर सके। earn money from Jar App
इस तरह से आप सफलतापूर्वक Jar App में अपना अकाउंट बना लेंगे। अब आप कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करेंगे तो Jar उसमें से थोड़े पैसे डेबिट करके Jar Wallet के रूप में सेव कर देगा। आपके पैसे मिट्टी के गुल्लक की तरह इस डिजिटल गुल्लक में भी पूरी तरह से सेव तथा सुरक्षित रहेंगे।
अगर आपके पास Jar App का प्रोमो कोड है तो आप उसको Use करके फ्री में Gold जीत सकते हैं। इसके अलावा आप रोजाना पैसे Invest करने की लिमिट तय कर सकते हैं। earn money from Jar App
Jar App में Kyc Complete कैसे करें –
अपनी केवाईसी पूरी करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए चार ऑप्शन में से Locker ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा जिसमें कई सारे ऑप्शन होंगे। इसमें आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने फिर से कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से आपको Kyc वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आप दो प्रकार से Jar App की केवाईसी पूरी कर सकते हैं। earn money from Jar App
1. इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपने मोबाइल से पैन कार्ड की फोटो खींचकर या गैलरी से फोटो अपलोड करके केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं। earn money from Jar App
2. दूसरे ऑप्शन में आप मैनुअली तरीके से पैन कार्ड की जानकारी डालकर अपने केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं। इस ऑप्शन के माध्यम से आपको पैन कार्ड नंबर, पैन कार्ड नाम तथा जन्मतिथि भरनी होगी। उसके बाद आपको Verify Pan Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपकी Jar App केवाईसी वेरीफाई हो जाएगी।
Jar App में पैसे इन्वेस्ट कैसे करें –
इसे अपने पैसे इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको Invest Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपको UPI Payment Apps की लिस्ट दिखाई देगी, उनमें Google Pay, Phone Pay, Paytm आदि में से किसी एक का चयन करके पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। earn money from Jar App
Earn money from Jar App (Jar App से पैसे कैसे कमाए) –
इस ऐप के माध्यम से आप डिजिटल गोल्ड सेविंग के अलावा 2 तारीको से पैसे कमा सकते हैं जो आपको विस्तार से नीचे बताए गए हैं।
1. Spin And Earn –
Jar App में नया अकाउंट बनाने पर यह ऑप्शन नहीं खुलता है। Spin ऑप्शन को खोलने के लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगे, उसके बाद यह ऑप्शन खुल जाएगा। Spin करके Jar App से पैसे कमाने का यह बिल्कुल अच्छा तरीका है।
इसमें आप ₹0 से लेकर अधिकतम ₹10 तक जीत सकते हैं। इसके अलावा Savings की गई Money का भी डबल हो सकता है। लेकिन इसमें आप दिन में एक या दो बार ही Spin कर सकते हैं। अन्य App की तरह आप 8 से 10 बार Spin नहीं कर पाएंगे।
2. Referral And Earn –
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों को इस ऐप को लिंक के द्वारा रेफर करते हैं, आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं। Jar App में ज्यादा पैसे कमाने के लिए यह आसान तथा सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप ज्यादा सबसे कमाने चाहते हैं, तो यह तरीका बिल्कुल सही है।
Refer लिंक कैसे ढूंढे – इसके लिए सबसे पहले Locker ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। यहां पर आपको Refer and Earn ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है। आपके सामने नीचे दी गई फोटो के जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
अब आप व्हाट्सएप, मैसेज, ईमेल आदि से लिंक को अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर दीजिए। अब आपके द्वारा शेयर की गई इस लिंक से जितने भी लोग Signup करेंगे, उसका पैसा आपके My Earnings वाले ऑप्शन में दिखाई देगा। लिंक के माध्यम से प्रति व्यक्ति साइन अप करने पर आपको 100-500 तक मिल सकते हैं।
जब आपका दोस्त या परिवार का सदस्य आपके द्वारा भेजी गई इनवाइट लिंक का इस्तेमाल करके Jar App को साइन अप करता है तो आपको मिलने वाले पैसे के बराबर गोल्ड दिया जाएगा। Refer करके कमाए गए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। earn money from Jar App
Jar App से Gold बेचकर पैसे बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें –
आप जितना भी इन्वेस्ट करेंगे उसके मूल्य के आधार पर आपको बिल्कुल शुद्ध सोना दिया जाता है। जिसको आप जब चाहो बेचकर पैसों को अपने बैंक का अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको Locker कर ऑप्शन पर क्लिक करना है। जहां पर आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा। उसके बाद Sell Options पर क्लिक करना है।
Sell Options पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला ऑप्शन Gold Delivery जबकि दूसरा ऑप्शन Cash In Bank होगा। इनमें से आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Sell Anyway पर क्लिक कर दे।
फिर आपके सामने नया इंटरफ़ेस ओपन होगा, जिसमें Withdrawal संबंधित कई कारण होंगे उनमें से आपको किसी एक कारण का चयन कर लेना है और उसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है। यहां पर एक नया पेज ओपन होगा जो नीचे दी गई फोटो की तरह दिखा देगा।
इसमें सबसे ऊपर आपके द्वारा खरीदा गया सोना दिखाई देगा। उसमें से आप कितना सोना बेचकर पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसको Sell in Grams वाले ऑप्शन में डाल देना है। आप बेचने के लिए जितना सोना दर्ज करेंगे उतना ही पैसा आपको नीचे दिखाई देगा। सब कुछ कंप्लीट करने के बाद आपको Sell ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। earn money from Jar App
उसके बाद आपके द्वारा बेचे गए सोने के पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए UPI ID डालनी होगी। यूपीआई आईडी वेरीफाई करने के बाद Withdraw Now पर क्लिक करना है। कुछ ही देर बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
दोस्तों, आज की इस पोस्ट में मैंने आपको Jar App क्या है, Jar app में अकाउंट कैसे बनाये, earn money from Jar App, Jar app से पैसे कैसे कमाए, Jar App से Gold बेचकर पैसे बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें आदि से संबंधित सारी जानकारी दी है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले तथा कमेंट करके अपने विचार जरूर भेजें।
इन्हें भी पढ़ें – How to Increase Traffic to Your Website | वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये 2022
The SoundBar 700’s sleek unmatched universal remote