सच्चे प्यार की दास्तान – Best Hindi Heart Touching Love Story 2022

सच्चे प्यार की एक दास्तान | Best Hindi Heart Touching Love Story – आज भी वह दिन मुझे अच्छी तरह से याद है स्कूल का पहला दिन था। पहली बार मैंने किसी लड़की को इतने करीब से देखा था। मेरी आंखें बार-बार उसे ही देख रही थी। उस समय वह एक ऐसा पल था जिसको याद करके आज भी मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। मुझे नहीं पता था कि उस लड़की से प्यार करने के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। Hindi Heart Touching Love Story
सच्चे प्यार की एक दास्तान | Best Hindi Heart Touching Love Story –
मैं घर से रोजाना पैदल ही स्कूल जाता था। स्कूल में प्रवेश करने के बाद मैं कॉरीडोर से अपने क्लास के अंदर जा रहा था तभी मैंने एक लड़की को देखा वह देखने में बहुत खूबसूरत थी। उसका चमकता हुआ चेहरा आज भी मुझे अच्छी तरह से याद है और होठों पर लगी हुई लाल लिपस्टिक को कभी भी नहीं भुला सकता हूं। मैं हमेशा से ही दिल लगाकर ही पढ़ाई करता था क्योंकि मैं समाज और परिवार के सामने एक अलग पहचान बनाना चाहता था।
इसी उमंगे के साथ में दिल लगाकर पढ़ाई करता था। लेकिन वक्त का किसी को कोई भी पता नहीं होता है कि वह अपनी करवट कब बदल लेता है, इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं होती है। पढ़ाई के मामले में मेरा हौसला बुलंद था। मैं पढ़ लिख कर एक अच्छा इंसान बनना चाहता था। मैं क्लास के अंदर जा रहा था तभी मुझे पीछे से किसी लड़की की बोलने की आवाज सुनाई देती है। Best Hindi Heart Touching Love Story
जैसे ही मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो रिया मुझे आवाज दे रही थी। मैं उसकी आवाज को सुनकर वहीं रुक गया। मैंने उसे गौर से देखा तो देखता ही रह गया क्योंकि वह पीले सूट पर सफेद रंग दुपट्टा, होठों पर गुलाबी रंग की लिपस्टिक और आंखों में थोड़ा काजल लगाए हुए मेरी ओर आ रही थी। जैसे ही वह कॉरिडोर से निकलती तो सूरज की किरणें उसके बालों पर पड़ती मानो उस समय ऐसा लगता कि उसके सिर के ऊपर ही इंद्रधनुष बन रहा हो।
उसकी मुस्कान को देखकर मैं पूरी तरह से उसके ख्यालों में खो गया था। ऐसा लग रहा था कि मेरी सांसे थम गई हो। तभी वह मेरे पास आकर कहती है – हैलो मैं तुमको ही आवाज दे रही हूं लेकिन तुम सुन नहीं रहे हो। मैंने हड़वड़ाते हुए कहा – हां जी बोलिए, क्या काम है? Best Hindi Heart Touching Love Story
तभी उसने कहा – किन ख्यालों में खो गए हो। मेरा स्कूल में पहला दिन है और मैं यहां पर किसी को भी नहीं जानती हूं इसलिए मेरी एक हेल्प कीजिए।
मैं – बताओ क्या करना है?
उसके बाद रिया ने मुझसे कहा – मुझे प्रिंसिपल सर के ऑफिस में जाना है। वहां तक पहुंचाने में मेरी हेल्प कीजिए।
मैं – कोई दिक्कत नहीं है। प्रिंसिपल सर के ऑफिस तक आपको मैं छोड़ देता हूं। मैं उससे बातें करता हुआ उसको प्रिंसिपल के ऑफिस तक ले जाता हूं। ऑफिस पहुंच जाने के बाद उसने मेरी और मुस्कुरा कर थैंक यू कहा और ऑफिस के अंदर चली गई। Best Hindi Heart Touching Love Story
उस लड़की के ऑफिस के अंदर चले जाने के बाद भी मैं बाहर खड़ा रहा। अपनी क्लास में जाने के लिए मेरा दिल ही नहीं कर रहा था। मैं सोच रहा था कि पता नहीं कौन सी क्लास में पढ़ती है। क्लास के अंदर जाने के बाद मुझे चैन नहीं आ रहा था इसलिए मैं वापस उस लड़की को देखने के लिए बाहर चला जाता हूं। तभी देखता हूं कि वह लड़की प्रिंसिपल ऑफिस से निकल कर एक कमरे की ओर जा रही थी। मैं उस लड़की को देख रहा था वह जितनी आगे से खूबसूरत लग रही थी, उतनी ही मुझे पीछे से लग रही थी। लेकिन उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा था
मैं अपना उदास चेहरा लेकर अपनी क्लास के अंदर आ जाता हूं। स्कूल का पहला दिन होने की वजह से सब लड़के लड़कियां एक दूसरे से अनजान थे। सब लड़के और लड़कियों की आंखों में कुछ नया करने के सपने थे। लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था कि मानो मुझे स्कूल के पहले ही दिन जिंदगी मिल गई हो। वह लड़की मेरे दिल में समा गई थी। एक बार मुलाकात होने पर मेरा इतना बुरा हाल हो चुका था कि मैंने पहले दिन बिल्कुल भी किसी से बात नहीं की और ना ही अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया। Best Hindi Heart Touching Love Story
उस लड़की के बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं था लेकिन मेरा दिल उसे अपनी जिंदगी मान चुका था। मैं यही सोच रहा था कि इसी लड़की के साथ सारी जिंदगी हंसते हुए गुजर जाएगी। पहली नजर में ही मुझे उस लड़की से प्यार हो गया था। सच कहूं तो मैं उसका आशिक बन चुका था। हर कदम और जिंदगी के हर मोड़ पर मैं उस लड़की के साथ रहना चाहता था। क्लास खत्म होने के बाद लंच हो गया था। स्कूल के सभी छात्र इधर-उधर घूम रहे थे लेकिन मेरी निगाहें सिर्फ उस लड़की को ढूंढ रही थी। Hindi Heart Touching Love Story
कुछ देर बाद मैंने देखा कि वह लड़की प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर खड़ी हुई थी। उस लड़की को वहां पर देख कर मेरा दिल खुश हो गया था और मैं भी वहां पर पहुंच गया। उस लड़की ने मुझे देखकर मुस्कुराते हुए कहा – आप कौन सी क्लास में पढ़ाई करते हो।
मैंने कहा – जी मैं 12वीं क्लास में पढ़ाई करता हूं।
उसके बाद मैं उस लड़की से पूछता हूं – आपका नाम क्या है और कौन सी क्लास में पढ़ाई करती हो।
तभी उसने जवाब – मेरा रिया है और मैं कक्षा 11 में पढ़ाई करती हूं। Hindi Heart Touching Love Story
उसके बाद मेरे और रिया के बीच लंच खत्म होने तक बातचीत होती रही। लंच खत्म होने के बाद मैं अपनी क्लास के अंदर आ गया। इस तरह से हम दोनों के बीच रोजाना बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे मैं और रिया अच्छे दोस्त बन गए परंतु मैं उससे प्यार करता था। स्कूल के अंदर रिया को किसी भी प्रकार की कोई भी चीज की जरूरत होती तो मैं ही उसे लाकर देता था। अच्छा सा दिन देखकर मैंने रिया को प्रपोज करने की सोची। Best Hindi Heart Touching Love Story
एक दिन मैं और रिया हंसी मजाक करते हुए स्कूल जा रहे थे तब मैंने सोचा कि आज रिया को प्रपोज करने का सबसे अच्छा दिन है। उस दिन हम दोनों स्कूल थोड़ा जल्दी पहुंच गए थे इसलिए कॉरीडोर में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी मैंने रिया को बातों ही बातों में आई लव यू कह दिया। मेरे मुंह से आई लव यू शब्द सुनकर रिया बिल्कुल शर्मा गई थी। मैंने उससे जवाब मांगा लेकिन वह मेरे पास से अपनी क्लास के अंदर चली गई थी।
उसके शर्माने से मैं समझ चुका था कि रिया भी मुझसे प्यार करती है लेकिन कहने में शर्माती है। उसके बाद रिया मुझसे दूर-दूर रहने लगी। मुझे डर सताने लगा कि मेरे आई लव यू कहने से रिया नाराज हो गई है और वह मुझसे बात नहीं करना चाहती है। लगभग चार-पांच दिन बिल्कुल भी बात नहीं करने के बाद मैं रिया के पास उसकी क्लास के अंदर पहुंच जाता हूं। और सबके सामने ही फिर से अपने प्यार का इजहार कर देता हूं। Best Hindi Heart Touching Love Story
क्लास के अंदर रिया से बातें करने पर वह मुझसे कहती है कि मैं तुम्हें लंच में मिलूंगी और तुम्हारी सभी बातों का जवाब लंच के समय ही दूंगी। प्लीज, अब तुम यहां से चले जाओ। उसके इतना कहने के बाद में चुपचाप क्लास के बाहर आ गया। क्लास खत्म हो जाने के बाद लंच हो जाती है। मैं कॉरीडोर में खड़ा होकर रिया का इंतजार करने लगता हूं और कुछ देर बाद देखता हूं तो रिया मेरी तरफ ही आ रही थी। मैं रिया की ओर देख कर मुस्कुरा रहा था लेकिन रिया के चेहरे से लग रहा था कि वह मुझसे काफी नाराज है। Hindi Heart Touching Love Story
कुछ ही देर में रिया मेरे पास आ जाती है और बिना सोचे समझे मेरे गाल पर एक थप्पड़ जड़ देती है। थप्पड़ जड़ने के बाद मुझसे कहती हैं – क्या तुम्हें तमीज नहीं है जो पूरी क्लास के सामने मुझे प्रपोज करने लग गए। तुम्हारी इस हरकत की वजह से मुझे पूरी क्लास के सामने सिर झुकाना पड़ा। मैं अपने गाल पर हाथ रखकर उसकी सारी बातें सुन रहा था। तभी रिया कहती है – अब तो ऐसे खड़े हो मानो बिल्कुल शरीफ इंसान हो, कुछ बोलते क्यों नहीं हो। Best Hindi Heart Touching Love Story
मैंने कहा – तुम्हारे हाथों से एक जोरदार थप्पड़ खाने के बाद बोलने का मन ही नहीं कर रहा है। थोड़ी देर मेरी ओर देखकर वह मेरा हाथ पकड़ कर मुझे क्लास के अंदर ले जाती है और माफी मांगने लगती है। उस समय क्लास के अंदर कोई भी नहीं था। वह मुझसे कहती है – प्लीज माफ कर दो, मुझे काफी गुस्सा आ गया था इसलिए तुम्हारे ऊपर हाथ उठा दिया। मैं सिर्फ उसके चेहरे की ओर ही देख रहा था। तभी वह फिर से कहती है – तुम क्या समझते हो, मैं तुमसे प्यार नहीं करती हूं लेकिन मैंने तो कभी किसी के सामने कुछ भी नहीं कहा।
रिया के मुंह से इन शब्दों को सुनकर में मन ही मन बहुत खुश हो रहा था लेकिन उसके सामने नाराज होने का नाटक कर रहा था। उसके बाद वह मुझे अपने गले से लगा लेती हैं और कहती हैं – अगर हमारे प्यार के बारे में स्कूल में किसी को भी पता चला तो मैं स्कूल छोड़ दूंगी। Best Hindi Heart Touching Love Story
मैंने कहा – केवल तुम्हारे और मेरे अलावा हमारे प्यार के बारे में किसी को भी पता नहीं चलेगा। लेकिन कहते हैं ना कि प्यार को जितना छुपाने की कोशिश करेंगे उतना ही वह उजागर होता है। हमारे प्यार के बारे में धीरे-धीरे पूरे स्कूल को पता चल गया।
मेरे दोस्त रिया को भाभी कहकर बुलाने लगे। मेरे दोस्तों के द्वारा भाभी पुकारने पर रिया बहुत नाराज हो जाती थी। उसके बाद मैंने रिया को समझाया कि प्यार को कभी छुपाया नहीं जा सकता। कुछ ही दिनों में हम दोनों लैला मजनू की तरह पूरे स्कूल में फेमस हो गए थे। मैं और रिया एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे। रिया की दोस्त जो उनके पड़ोस में रहती थी। एक दिन उसने रिया और मुझे मिलते हुए देख लिया था और हमारे बारे में रिया के भाई को सब कुछ बता दिया। Best Hindi Heart Touching Love Story
उसके बाद से ही हम दोनों का प्यार उलझनों में आ गया। कुछ ही दिनों बाद रिया के भाई ने उसे स्कूल आने से रोक दिया। रिया के स्कूल नहीं आने के कारण मैं बहुत परेशान रहने लगा। एक दिन हिम्मत जुटाकर उनके घर चला गया और वहां पर जा कर देखता हूं तो घर पर ताला लगा हुआ था। आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रिया के भाई ने कहीं दूसरी जगह नया घर ले लिया है इसलिए सभी लोग वहां शिफ्ट हो गए हैं। इस बात को सुनकर मुझे काफी घबराहट होने लगी लेकिन कुछ भी नहीं कर सकता था। Hindi Heart Touching Love Story
मेरा एक रजिस्टर जो रिया के पास रह गया था उसमें मेरे मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। मैंने सोचा जब भी रिया मेरा रजिस्टर खोलकर देखेगी तो वह मुझे कॉल जरूर करेगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। रिया से बिछड़ने के बाद मैंने भी स्कूल जाना कम कर दिया था लेकिन फिर अपने आप को संभाला। रिया से दूर हुए मुझे 3 महीने से अधिक हो गए थे। मुझे भी अब उसके बिना रहने की आदत हो गई थी। शाम के समय जब मैं अकेला रहता तो मुझे उसकी याद आती थी। स्कूल की पढ़ाई पूरी हो गई लेकिन रिया ने एक बार भी कॉल नहीं किया था।
उसके बाद मैंने भी पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और आगे बढ़ता चला गया। एक बात किसी ने बिल्कुल सही कही है अगर किसी को हम अपनी जान से भी अधिक प्यार करते हैं और उसे पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं लेकिन वह हमें कभी नहीं मिल पाती है। धीरे-धीरे वक्त गुजरता गया लेकिन रिया की यादों से दूर नहीं जा सका। आज भी जब मुझे उसकी मुस्कुराहट भरी बातें याद आती है तो अकेले में बैठ कर रोने लग जाता हूं। Hindi Heart Touching Love Story
यह भी पढ़े – Most Romantic Real Life Love Story – प्यार की सच्ची घटना
Most Heart Touching Sad Love Story 2022 – पहली और आखरी मोहब्बत
रोमांटिक कहानियां – Romantic Kahani – रोमांटिक प्रेम कहानी