Exness App Review Hindi | इससे Trading करके पैसे कैसे कमाए?

Exness App Review Hindi | इससे Trading करके पैसे कैसे कमाए – वर्तमान समय में लोग Trading करके ऑनलाइन पैसे कमाने की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इस पोस्ट में आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से Online Trading करना शुरू कर सकते हैं। अगर आप ट्रेडिंग के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं तो घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ट्रेडिंग करते समय ट्रेडिंग ग्राफ समझना बहुत जरूरी है।

Exness App Trade क्या है –

यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है जिसके माध्यम से आप ट्रेडिंग करते समय ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट तथा बिटकॉइन के बारे में विश्लेषण कर सकते हैं। इसके अलावा आप Bitcoin, USD, GBP आदि क्रिप्टो करेंसी के बारे में ताजा समाचार भी पढ़ सकते हैं। अगर आप ट्रेडिंग के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो Demo Account से ट्रेडिंग करके ऊपर नीचे चल रहे ग्राफ के बारे में सीख सकते हैं। इस ऐप के डेमो अकाउंट में आपको ट्रेडिंग करने के लिए $10000 दी जाती है।

Exness Trade ऐप पूरी तरह से विश्वसनीय तथा सुरक्षित है। इस ऐप को निवेशकों के लिए नई प्रौद्योगिकी का उपयोग करने तथा विभिन्न पहलुओं के लिए Best Broker in Asia 2012, Best Trading Conditions 2014 और MT4 Forex Broker 2016 आदि से कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

Exness App को Download तथा Install कैसे करे –

इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और उसके बाद सर्च बार में Exness Trade App लिखना है। इसके बाद आपको सर्च पर क्लिक कर देना है और फिर यह ऐप आ जाएगी, जिसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है। अगर आप iPhone यूज करते हैं तो एप्पल प्ले स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप इस ऐप को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड तथा इंस्टॉल कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट से ऐप इंस्टॉल करने के साथ-साथ आप ट्रेडिंग करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपने मोबाइल में Exness Trade App इंस्टॉल करने के बाद आपको ट्रेडिंग करने के लिए अकाउंट बनाना होगा।

Exness Trade ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं –

सबसे पहले आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करना है तथा उसके बाद एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा जिसमें Register और Sign In लिखा हुआ होगा। नया अकाउंट बनाने के लिए Register पर क्लिक करें। उसके बाद आपको अपने देश का चयन करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है। याद रखें देश का चयन करने के दौरान कई सारे देशों की एक सूची आएगी उसमें से आपको अपने देश का ही चयन करना है।

इसके बाद आपको अपना Email Id डालकर Continue बटन पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा। जिसमें आपको अपनी पसंद का पासवर्ड लगाना होगा। फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट को वेरीफाई करना होगा। इसके लिए आपको खाली बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालना है फिर रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड भेजा जाएगा। उस ओटीपी को डालकर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लेना है।

मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक वेरीफाई होने के बाद ऐप की सुरक्षा के लिए 6 अंकों का एक पासवर्ड बनाना होगा, जिसको 2 बार लगाकर कंफर्म करना है। उसके बाद आप चाहो तो सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से आप सफलतापूर्वक Exness Trade App में अपना अकाउंट बना लेंगे।

Exness Trade अकाउंट वेरीफाई कैसे करें –

इस ऐप में अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सबसे पर Verification Status दिखाई देगा जिसमें Continue पर क्लिक कर देना है। अब आपको सबसे पहले इस ऐप में Signup करते समय दी गई ईमेल आईडी को वेरीफाई करना है। Email Id वेरीफाई करने के लिए Send me a code पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपकी मेल आईडी पर एक Otp आएगा उसे खाली बॉक्स में भर देना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है।

ईमेल आईडी वेरीफाई करने के बाद आपको ठीक इसी प्रकार अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट वेरीफाई करना है। इसके लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे खाली बॉक्स में भर देना है और Continue पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको Personal Information भरनी होगी। इसमें आपको अपना पहला तथा अंतिम नाम, लिंग, जन्म तिथि और पता भरकर Continue पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा जिसमें आपको Employment Status, Trading Experience, Annual Income, Total Wealth तथा Source of Income आदि जानकारी भरकर Continue बटन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Document Verification का पेज ओपन होगा। इसमें आपको अपने नाम को अच्छी तरह से चेक कर लेना है और फिर Upload Document पर क्लिक करना है। इसके बाद Identity Verification का नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको सबसे पहले अपना देश सेलेक्ट करना है तथा उसके बाद पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि में से किसी एक का चयन करना है।

डॉक्यूमेंट आईडी का चयन करने के बाद आपके सामने take photo of id documents नाम से एक नया ऑप्शन ओपन होगा। इस ऑप्शन में आपको अपने डॉक्यूमेंट आईडी अपलोड करने के बारे में बताया गया है। यानी किस प्रकार से आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है। इसी ऑप्शन में आपको Upload the Documents बटन पर क्लिक करना है और अपनी गैलरी से Select किए गए डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने Address को वेरीफाई करना होगा। Address वेरीफाई करने के लिए आप आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Upload the Documents बटन पर क्लिक करना है और अपनी गैलरी से आधार कार्ड की फोटो अपलोड करने हैं। याद रखें आपको आधार कार्ड के दोनों तरफ (आगे तथा पीछे) की फोटो अपलोड करनी होगी।

उसके बाद आपके द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट Exness App की टीम के पास Under Review में चले जाते हैं। Document वेरीफाई होने की प्रक्रिया में न्यूनतम 3-7 मिनट तथा अधिकतम 24 घंटे लग सकते हैं।

Exness Trade में पैसे Deposit कैसे करे –

इस ऐप में पैसे डिपाजिट करने के लिए सबसे पहले Account ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसमें आपको Deposit तथा Withdraw दो ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमें से डिपॉजिट पर क्लिक करना है। अब आपके सामने पैसे डिपॉजिट करने के लिए कई सारे विकल्प होंगे। इनमें से आप अपने अनुसार किसी का भी चयन कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर मैं आपको UPI के माध्यम से पैसे डिपाजिट करने के बारे में बता रहा हूं। Exness Trade में पैसे Deposit करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीआई पर क्लिक करना है। इसमें आपको Payment Methods तथा Deposit Account आदि से संबंधित जानकारी दिखाई देगी। इसके बाद Amount वाले ऑप्शन में डिपॉजिट करने के लिए राशि दर्ज करें तथा उसके बाद Continue पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको अगले पेज में अपनी यूपीआई आईडी दर्ज करनी होगी। यूपीआई आईडी वेरीफाई करने के बाद Pay बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके मोबाइल पर पैसे डिपाजिट करने के बारे में एक नोटिफिकेशन आएगा जिस पर क्लिक करके आप पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं। याद रहे UPI के माध्यम से न्यूनतम 778 से अधिकतम 48231 भारतीय मुद्रा डिपॉजिट कर सकते हैं।

Exness App में Forex Trading करके पैसे कैसे कमाए –

Exness App के माध्यम से आप बिटकॉइन, गोल्ड, यूएस डॉलर तथा विभिन्न देशों की करेंसी की वैल्यू के साथ ट्रेडिंग कर सकते हैं। इस ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए दो विकल्प दिए जाते हैं। जिनमें पहला डेमो खाता जबकि दूसरा वास्तविक खाता है।

जब आप Exness App में नया अकाउंट बनाते हैं तो आपको डेमो खाते के अंतर्गत अभ्यास करने के लिए $10000 दिए जाते हैं। डेमो अमाउंट के माध्यम से आप ट्रेडिंग करके इसके ग्राफ के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। जब आपको लगे कि आप Trading करने के बारे में अच्छी तरह से जान गए हैं, तो अपने वास्तविक खाते में पैसे Deposit करके ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं।

इस ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Trade ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा उसके बाद अपनी पसंद की करेंसी को सेलेक्ट कर लेना है। अब आपके सामने एक ग्राफ ऊपर तथा नीचे की ओर जाता हुआ दिखाई देगा। इसके Graph को अच्छी तरह से समझने के बाद ही आप प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Trade करते समय Sell तथा Buy के दो विकल्प दिखाई देंगे। जब आप करेंसी सलेक्ट करके Buy पर क्लिक करते हैं तो ग्राफ में एक नीले रंग का बिंदु बनेगा। जब तक Sell वाली Line उस नीले रंग के बिंदु से ऊपर नहीं जाएगी आपको प्रॉफिट नहीं होगा। ठीक इसी प्रकार अगर आप Sell पर क्लिक करके पैसे निवेश करते हैं तो ट्रेडिंग के ग्राफ में एक लाल रंग का बिंदु बनेगा। जब तक Buy वाली Line उस लाल रंग के बिंदु से नीचे नहीं आएगा तब तक आपको प्रोफिट नहीं होगा।

Exness Trade से बैंक में पैसे Withdraw कैसे करे –

आपके द्वारा ट्रेडिंग करके कमाया गया प्रॉफिट Exness App के अकाउंट में तुरंत जमा कर दिया जाता है। उसके बाद आप अपने पैसों को आसानी से बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते है। Exness ऐप से अपने बैंक अकाउंट में पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा उसके बाद Withdraw पर क्लिक कर देना है।

जब आप Withdraw का अनुरोध करते है तो सुरक्षा की दृष्टि से एक पासवर्ड मांगा जाएगा। उसके बाद आप चाहो तो सीधे बैंक अकाउंट तथा यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने की प्रक्रिया में लगभग 24 घंटे का समय लगता है।

दोस्तों, इसलिए मैंने आपको Exness App का इस्तेमाल कैसे करते हैं, Exness ऐप ट्रेडिंग कैसे करें तथा इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताई है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

यह भी पढ़ें – Binomo App क्या है और 2022 में इससे ट्रेडिंग करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

13 Best Trading App in india 2022| भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप

Prakash Bansrota

We Will Provide Online Earnings, Finance, Laptops, Loans, Credit Cards, Education, Health, Lifestyle, Technology, and Internet Information! Please Stay Connected With Us.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button